SBI Apprentice Recruitment 2021

 SBI Recruitment 2021: बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 6,100 अपरेंटिस पदों पर एक अधिसूचना जारी की है. 



बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) ने एसबीआई अप्रेंटिस (SBI Apprentice 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा  (SBI Apprentice 2021) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के जरिए आवेदकों की भर्ती 33 राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न पदों पर की जाएगी.


Advertising
Advertising

स्टेट बैंक में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे.


महत्वपूर्ण जानकारी-


  • आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि- 6 जुलाई, 2021

  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 26 जुलाई, 2021
  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा- अगस्त 2021


  • आवेदन शुल्क- 

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए 300 रुपए बतौर शुल्क जमा करना होगा.


आयु सीमा- 
31 अक्तूबर 2020 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.


शैक्षणिक योग्यता- 
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.


वेतन- 
चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 15000 रुपए बतौर स्टायपेंड दिए जाएंगे.


चयन प्रक्रिया- 


आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लोकल भाषा की परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे और इसे चार सेक्शन में बांटा जाएगा. जैसे जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंगलिश, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टिट्यूड. प्रत्येक सेक्शन में 25 प्रश्न होंगे.

ऑब्जेक्टिव टेस्ट में गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी. प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 मार्क्स काट लिया जाएगा.

इन 100 अंकों के सवालों को हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा.

ऑफिसियल वेबसाइट       sbi.co.in

Comments

Popular posts from this blog

Ssc phase xii recruitment 2024

IBPS RRB vacancy 2021

RRB JE RECRUITMENT 2024